भारत दौरा / ट्रम्प का आज राष्ट्रपति भवन में स्वागत होगा, हैदराबाद हाउस में मोदी से औपचारिक मुलाकात भी




अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रम्प का 25 फरवरी को राष्ट्रपति भवन में औपचारिक स्वागत होगा। ट्रम्प के साथ मोदी की हैदराबाद हाउस में औपचारिक मुलाकात भी होगी। दोनों नेता संयुक्त बयान भी जारी करेंगे। ट्रम्प का बतौर राष्ट्रपति यह पहला भारत दौरा है। बीते 61 साल में ट्रम्प भारत आने वाले 7वें अमेरिकी राष्ट्रपति हैं। बराक ओबामा दो बार भारत दौरे पर आए थे। ट्रम्प परिवार 5 टियर सुरक्षा घेरे में रहेंगे।